बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में क्लीनिक पर अंधाधुंध फायरिंग, नर्स की मौत, डॉक्टर की हालत नाजुक

सीतामढ़ी में बीती रात अपराधियों ने एक डॉक्टर के क्लिनिक में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में एक नर्स की मौत हो गयी. वहीं डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में डॉक्टर को मारी गोली
सीतामढ़ी में डॉक्टर को मारी गोली

By

Published : Aug 25, 2021, 12:49 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी व्यवसायी और डॉक्टरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला मंगलवार रात का है. जहां अपराधियों ने एक चिकित्सक के क्लिनिक में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग (Firing In Sitamarhi) कर दी. इस घटना में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं गोली लगने से क्लिनिक में काम करने वाली एक महिला कर्मी की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें:पति ने 2 बच्चों समेत गर्भवती पत्नी को फरसे से काटकर उतारा मौत के घाट

इस घटना के बाद घायल डॉक्टर को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. घायल चिकित्सक की पहचान डॉ. शिव शंकर महतो के रूप में हुई है. वहीं मृतक महिला की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव निवासी अंकित पांडेय की पत्नी बबली पांडेय के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार चिकित्सक अपनी पत्नी डॉ शबनम और क्लिनिक के स्टाफ सुरेश कुमार, मुन्ना कुमार, बबली और चालक प्रभास के साथ अपना नवनिर्मित क्लिनिक देखकर शंकर चौक से वापस लौटे थे. इसी दौरान आईबी के सामने स्थित अपने क्लिनिक में पहुंचते ही पूर्व से घात लगाए चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

इस घटना में तीन गोली डॉ शिवशंकर महतो को लगी और पांच गोली बबली को लगी. गोली लगते ही बबली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं चालक की चालाकी से अन्य लोग सुरक्षित बच गये. घटना के बाद आनन-फानन में चिकित्सक को डॉ प्रवीण कुमार के निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. हालांकि अभी भी उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

गोलीबारी की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर रमाकांत उपाध्याय, नगर थानाध्यक्ष विकास कुमार राय और मेहसौल प्रभारी मुसीर अली ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सूत्रों की मानें तो इस घटना में संदेह के आधार पर पुलिस चिकित्सक के भतीजे को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.

गोलीबारी का मामला जमीन विवाद से जुड़े होने की संभावना बताई जा रही है. वैसे चिकित्सक पूर्व से भी पारिवारिक विवाद से जूझ रहे थे. पहली पत्नी के तलाक के बाद अपने क्लिनिक में कार्यरत एक महिला कर्मी से अन्तरधर्म शादी कर चुके हैं और उन्हीं के साथ क्लिनिक चला रहे हैं. पुलिस इन सभी बिन्दुओं पर ध्यान देते हुए जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:जहानाबाद में अपराधियों ने की 60 साल के बुजुर्ग की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details