सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में अपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा (Crime in Sitamarhi) हो रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा घटना में बदमाशों ने लुधियाना से कमाकर सीतामढ़ी में घर लौट रहे युवक को नशा का दवा खिलाकर (Criminal Looted Youth in Sitamarhi) 71 हजार 500 रुपए लूट लिए.
ये भी पढ़ें-'बिहार में का बा..' फेम भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने की शराबबंदी की तारीफ, कहा- 'मैं महिला हूं, जानती हूं उनका दर्द'
लूटे जाने के बाद पीड़ित ने थाने में प्राथमिक दर्ज कर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव निवासी जोगिंदर सिंह के पुत्र शंभू सिंह के साथ लूटपाट की गई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि वह लुधियाना के किसी कंपनी में काम करता है और लुधियाना से सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पहुंचा था. घर जाने के लिए भाड़े का कार लिया. आधे रास्ते में थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव पहुंचा. हरिहरपुर गांव पहुंचने के बाद उसके बाद क्या हुआ युवक को कुछ भी पता नहीं है.
युवक को बेहोशी की हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. होश में आने के बाद युवक ने बताया कि मेरे पास से बैग में रखे एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, वोटर आईडी और मोबाइल तथा 20 हजार रुपया नकद गायब है.
ये भी पढ़ें-बिहार का धनकुबेर अधिकारीः छापेमारी में मिली बेशुमार दौलत, नकद सवा दो करोड़... 7 करोड़ के जमीन के कागजात बरामद
पीड़ित युवक बैंक पहुंचा और अपने खाते की जानकारी ली तो उसके खाते से 51,500 रुपये लुटेरों ने गायब कर दिया था. बैंक की माने तो यह निकासी एटीएम और खाते में दर्ज मोबाइल के सहयोग से की गई है. परिजनों ने बताया कि पीड़ित युवक को हरिहरपुर मध्य विद्यालय के नजदीक बेहोशी हालत में पाया गया.
बैंक से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के सरफुद्दीन शाखा के एक खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना को लेकर छानबीन किया जा रहा है. दोषी पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत, दो महीने में दूसरी मौत
ये भी पढ़ें-लालू-राबड़ी को साधु की चेतावनीः 'बच्चों को संभालो नहीं तो परिणाम बुरा होगा, तेजप्रताप सुन लो...'
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.