सीतामढ़ी:पड़ोसी देश नेपाल का एक युवक एससबी के पास पहुंचा. उसने बताया कि उसका अपहरण हो गया था. वह किसी तरह जान बचाकर भागा है. सोमवार की देर शाम नेपाली युवक का अपहरण किया गया था. करीब 12 घंटे तक अपहरणकर्ता के चंगुल में फंसे युवक ने किसी तरह चकमा देकर वहां से फरार हो गया और मंगलवार को भारत नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के पास पहुंच गया.
Sitamarhi News: अपहृत नेपाली युवक जान बचाकर एसएसबी के पास पहुंचा, छानबीन में जुटी पुलिस - Bihar News
नेपाली युवक सीतामढ़ी में एसएसबी जवान के पास भागता हुआ पहुंचा. युवक के अनुसार उसका अपहरण कर लिया गया था. किसी तरह अपहरणकर्ता को चकमा देकर फरार हो गया और एसएसबी के पास पहुंचा. पढ़ें पूरी खबर...
नेपाली युवक का अपहरणः युवक की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिला के हरिऔध निवासी शेख आजाद का पुत्र मुमताज (20) के रूप में हुई है. मुमताज सोमवार की देर शाम भारत नेपाल की सीमा एसएसबी चेक पोस्ट के समीप हनुमान मंदिर के पास सुधांशु मोबाइल रिपेयरिंग एंड इलेक्ट्रिक सेंटर गैस कटर लेने आया थ. युवक को दुकानदार ने कहा कि गैस कटर उसके घर में रखा है. शेख मुमताज को कन्हौली थाना क्षेत्र के एक चिमनी में ले जाकर उसका हाथ पैर बांध दिया.
18 लाख रुपए की फिरौती मांगी थीः युवक किसी तरह अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के पिता से 18 लाख की फिरौती मांगी थी. आरोपी ने कहा था कि पड़ोसी देश नेपाल के मलंग में 18 लाख रुपया लेकर आएं और अपने पुत्र को ले जाएं. अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त युवक जब एसएसबी के पास पहुंचा तो एसएसपी ने इसकी जानकारी नेपाल पुलिस को दी.
नेपाल पुलिस को दी गई सूचनाः नेपाल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एपीएफ सशस्त्र पुलिस और भारतीय पुलिस और एसएसबी की जवान मामले की छानबीन कर रहे हैं. जल्द ही फिरौती मांगने वाले लोगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मामले को लेकर पूछे जाने पर सोनबरसा थाना पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है.