सीतामढ़ी: बिहार सीतामढ़ी में बच्चा चोरी के आरोप में एक महिला को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया. घटना परिहार थाना क्षेत्र के बराही गांव की है. महिला एक बच्चे को अपने साथ ले जा रही थी, इसी दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया. वहां मौजूद लोगों ने महिला को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. पीटने वालों में ज्यादातर महिलाएं ही थीं.
ये भी पढ़ें-जयमाल के दौरान दूल्हे ने की ऐसी डिमांड, दुल्हन के परिजनों ने पेड़ से बांधकर पीटा
महिला ने खुद को बताया बेकसूर : पिटाई के बाद पीड़ित महिला ने खुद को बेकसूर बताया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बराही गांव निवासी चंदन राय का बेटा आम के बगीचे में खेल रहा था. इसी दौरान पास से गुजर रही एक महिला उसे अपने साथ ले जाने लगी. बच्चे ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और महिला को धर दबोचा. आरोपी महिला को पेड़ से बांधकर लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो: इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला पेड़ से बंधी हुई है. वहां मौजूद महिलाएं उसकी पिटाई कर रही हैं. कुछ लड़के उसी पेड़ के ऊपर बैठकर सारा नजारा देख रहे हैं. महिला गिड़गिड़ा रही है कि ये सब गलत है. हमें छोड़ दो.
"मैं अपने बेटी के ससुराल से आ रही थी. हमारी बस छूट गई तो हम पैदल ही आ रहे थे. किसी ने अफवाह उड़ा दिया और लोगों ने मुझे बांधकर पीटा है. मुझे छुड़वा दो. मैं बेकसूर हूं"- पीड़ित महिला
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन: आरोपी महिला ने बताया है कि वह अपने बेटी के ससुराल आई थी. जब वो घर लौट रही थी तो लोगों ने गलगत अफवाह उड़ा दिया. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि मामले को लेकर पूछे जाने पर परिहार थाना अध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से इनकार किया.