बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः बेहतर पुलिस व्यवस्था से कई आपराधों में आई कमी, लूट के मामले बढ़े - सीतामढ़ी न्यूज

पिछले साल बेहतर पुलिस व्यवस्था की वजह से कई संगीन अपराधों में साल 2018 की तुलना में साल 2019 में कमी दर्ज की गई. वहीं लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई. जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बनी.

sitamarhi
बेहतर पुलिस व्यवस्था से कई आपराधों में आई कमी

By

Published : Jan 16, 2020, 10:39 AM IST

सीतामढ़ीः राज्य में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. इसकी रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले में पिछले साल बेहतर पुलिस व्यवस्था की वजह से कई संगीन अपराधों में कमी आई है. उत्पाद विभाग को भी कई सफलता हाथ लगी है.

300 वाहन जब्त
आंकड़ों के अनुसार बेहतर पुलिसिंग के कारण साल 2018 की तुलना में साल 2019 में सभी प्रकार के अपराधों में कमी दर्ज की गई है. वहीं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत 109152 लीटर विदेशी और देसी शराब जब्त किया गया. इसके साथ ही करीब 300 वाहनों को भी उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस ने जब्त किया.

बेहतर पुलिस व्यवस्था से कई आपराधों में आई कमी

संगीन अपराधों में कमी
जिले के एसपी अनिल कुमार ने बताया कि बेहतर पुलिसिंग के कारण सभी संगीन अपराधों में कमी आई है. लेकिन लूट की घटना में वृद्धि हुई है. एसपी ने बताया कि नए साल में पुलिस की कार्यशैली को और बेहतर बनाया जाएगा. जिससे अपराधों पर नियंत्रण पाया जाए.

जेएसआई से लेकर चालक तक का तबादला
अनिल कुमार ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए एक ही जगह पर 2 साल से अधिक समय से तैनात एएसआई से लेकर चालक तक का तबादला करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसी क्रम में करीब 25 चालकों का तबादला किया गया है.

अपराध के आंकड़े-

अपराध का ग्राफ 2018 2019
हत्या 77 75
डकैती 19 09
लूट 64 77
गृह भेदन 167 169
चोरी 234 231
साधारण दंगा 160 81
भीषण दंगा 06 04
साधारण अपहरण 308 398
दुष्कर्म 20 20
शस्त्र अधिनियम 52 80
एनडीपीएस एक्ट 21 45
उत्पाद अधिनियम 1462 1489
एससी एसटी एक्ट 198 171
महिला उत्पीड़न 67 58
सांप्रदायिक कांड 09 00
नक्सल कांड 01 00
विविध 4257 3946
कुल संगीन अपराध 7417 7054
सड़क दुर्घटना 205 210
सड़क दुर्घटना में मौत 187 134

लूट के मामलों में बढ़ोतरी
2018 की तुलना में 2019 में हत्या 2.5%, डकैती में 52.6%, सहित अन्य संगीन अपराधों के प्रतिशत में थोड़ी बहुत कमी दर्ज की गई. वही लूट के मामले में 20.3% की वृद्धि रही, जो पुलिस के लिए चिंता का विषय बना रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details