सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 11वें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. मतगणना स्थल (Counting Center in Sitamarhi) को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एनएच 77 से ही प्रत्याशी को पैदल 3 किलोमीटर चल कर मतदान केद्र पर पहुंचना पड़ रहा है जिससे प्रत्याशियों में नाराजगी है. काउंटिंग सेंटर पर कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश की घोषणा: मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार
कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है. मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बनाने की अपील कर रहा है तो वहीं, एन एच 77 पर सैकड़ों की संख्या में जुटे प्रत्याशियों के समर्थकों के द्वारा कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है. मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल के द्वारा भी कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-अब तो हद हो गई, बिहार के इस अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा ऑपरेशन!
बता दें किबिहार में पंचायत चुनाव के 11वें चरण की मतगणना (Last Phase Counting in Bihar) जारी है. रविवार को 20 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान हुआ था, आखिरी चरण में कुल 62.81 प्रतिशत मतदान हुआ था, इनमें महिलाओं ने 65.65 प्रतिशत और पुरुषों ने 59.98 प्रतिशत मतदान किया था.