सीतामढ़ी: जिले के अधवारा समूह बागमती नदी झीम नदी और लखनदेई नदी जहां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, वहीं बाढ़ का पानी कई प्रखंडों में घुस गया है. बाढ़ के कारण कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बैरगनिया प्रखंड के चकवा पंचायत के दर्जनों गांव जल मग्न हो गए हैं.
सीतामढ़ी: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए कांग्रेस MLA अमित कुमार टुन्ना - flood in bihar
कांग्रेस विधायक अमित कुमार लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद करते देखे जा रहे हैं. विधायक ने सरकार और जिला प्रशासन से बात कर मदद की मांग की है.
स्थानीय लोगों की मानें तो पिपराही सुल्तान में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस दौरान कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना पीड़ितों से मिलने पहुंचे. उन्होंने केला के पेड़ पर चचरी की नाव बनाकर पिपराही सुल्तान पहुंचकर लोगों से बातचीत की.
मदद का दिया आश्वासन
मौके पर विधायक अमित कुमार ने कहा कि गांव के लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. इन्हें आवश्यक सामानों के लिए इसी नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर अपने घर से निकलना पड़ता है. विधायक ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव वालों को मदद मुहैया कराई जाई.