सीतामढ़ी: कोरोना वायरस को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा लगातार जिले के लोगों को जागरूक कर रही हैं. कोरोना के संक्रमण को लेकर डीएम लोगों को अपडेट कर रही हैं. इसी क्रम में डीएम बाहर से आए 2 प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की जानकारी दी. ऐसे में डीएम ने जिले के लोगों से अपने-अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की है.
सीतामढ़ी में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, दिल्ली और मुंबई से लौटे थे प्रवासी मजदूर
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि जिले में दो कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. परिहार प्रखंड में एक और बेलसंड प्रखंड में एक मामला सामने आया है.
जिले में दो कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने एक वीडियो जारी कर बताया कि जिले में दो कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है. परिहार प्रखंड में एक और बेलसंड प्रखंड में एक मामला सामने आया है. दोनों दिल्ली और मुंबई से आए थे. इन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनका कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद इन्हें आइसोलेट कर दिया गया है.
जिले के लोगों से सजग रहने की अपील
डीएम ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिले के लोग विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. उन्होंने कहा कि बगैर मास्क के जिले के लोग अपने-अपने घरों से न निकलें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है.