सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में मुखिया और पूर्व मुखिया समर्थकों के बीच झड़प (Clashes Between Mukhiya and EX Mukhiya in Sitamarhi) हो गई. गांव के ही कुछ नवयुवकों ने स्थानीय मुखिया उर्मिला देवी के निवास पर पहुंचकर धमकी दी जिससे स्थानीय मुखिया समर्थक उग्र हो उठे और सैकड़ों मुखिया समर्थकों ने युवकों को खदेड़ दिया. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस गांव में कैम्प कर रही है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में सरकारी कर्मचारी के घर डकैती, 20 लाख के जेवर और नकद ले गए अपराधी
जानकारी के अनुसार दिग्घी पंचायत के भूतपूर्व मुखिया रिंकी देवी के पति नागेंद्र भगत के भाई रविन्द्र भगत के पुत्र नीरज भगत अपने साथियों के साथ स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र भगत के घर जाकर हंगामा किया. जिसको लेकर मुखिया समर्थक आक्रोशित होकर उन्हें वहां से खदेड़ दिया. घटना के बाद गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. मामले में मुखिया पति राजेंद्र भगत ने बताया कि पूर्व मुखिया पति का भतीजा दबंग प्रवृत्ति का है.
बिहार पंचयात चुनाव (Bihar Panchayat Election) हारने के कारण स्थानीय लोगों के साथ बराबर विवाद करता रहता है. बीते दो दिनों पूर्व इसको लेकर उसे समझाया भी था जिस कारण नीरज अपने साथियों के साथ आवास पर आकर गाली- गलौज करते हुए धमकी दिया. जिस पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. वहीं, पूर्व मुखिया पति नागेंद्र भगत ने बताया कि मेरा भतीजा नीरज सीतामढ़ी परीक्षा देने गया था.