सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी मेंमां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur Taking Security Arrangement) ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. यहां पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. इसके लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें- पटना गांधी मैदान में पहुंचे कमिश्नर और SSP, रावण दहन स्थल का किया निरीक्षण
मूर्ति विसर्जन के दौरान बिहार विधान परिषद के सभापति रहे मौजूद: माता दुर्गा के मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर के लक्ष्मण नदी के पास जिला प्रशासन के द्वारा बने पंडाल में बिहार विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, विधान परिषद सदस्य रामेश्वर महतो, रेखा देवी, समेत कई विधायक और नेता मूर्ति विसर्जन के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखे. यहां पहुंचकर सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने मां दुर्गा के विसर्जन को लेकर किए गए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
सभापति ने जिला प्रशासन की तारीफ:मौके पर पहुंचे देवेश चंद्र ठाकुर ने जिला प्रशासन के किए गए इंतजाम को देखकर काफी सराहना की. वहीं सभापति ने कहा कि बिहार सरकार ने भी माता दुर्गा के विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि बिहार के सभी जिलों में विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए. जिसके लिए जिला प्रशासन ने भी सजगता दिखाया है.