सीतामढ़ी: विधानसभा चुनाव के दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र सीतमाढ़ी, रुन्नीसैदपुर और बेलसंड पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए जेडीयू और लोजपा के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
बता दें कि सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. मिथिलेश कुमार, बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के लिए लोजपा प्रत्याशी मो. नसीर अहमद और तीसरे चरण के चुनाव के लिए बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी डॉ. रंजू गीता ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के बाद सभी उम्मीदवारों ने जीत का दावा किया है.
अगर हम चुनाव में जीतकर विधानसभा जाते हैं तो मेरी पहली प्राथमिकता होगी कि सीतामढ़ी को स्मार्ट सिटी बनाया जाए.- डॉ. मिथिलेश कुमार, बीजेपी प्रत्याशी, सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र
अगर चुनाव में मेरी जीत होती है तो पहली प्राथमिकता होगी कि विधानसभा क्षेत्र के किसानों को मनुष्यमरा नदी के काले पानी से निजात दिलाएं. इसके अलावा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करने वाले लोगों को रोजगार मुहैया करवाएं. वहीं, अगर राज्य में लोजपा की सरकार बनती है तो इन दोनों काम के साथ शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन का लाभ मिले.- मो. नसीर अहमद, उम्मीदवार, लोजपा
दूसरी बार लोजपा प्रत्याशी बने मो. नसीर
लोजपा उम्मीदवार मो. नसीर अहमद 2015 के चुनाव में भी बेलसंड विधानसभा सीट पर लोजपा के उम्मीदवार थे. लेकिन जेडीयू के प्रत्याशी सुनीता सिंह चौहान से वो चुनाव हार गए थे. यह दूसरी बार है जब मो. नसीर अहमद इस विधानसभा सीट पर लोजपा के प्रत्याशी बनाए गए हैं.