सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय में बस ठहराव और यात्री सुविधाओं के ख्याल से डेढ़ करोड़ की लागत से सरकारी बस पड़ाव का निर्माण कराया गया. जिसका उद्घाटन 24 दिसंबर 2016 को नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने किया गया था. लेकिन उद्घाटन के 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद इस बस पड़ाव में निजी और सरकारी बसों का ठहराव नहीं हो पाया.
बस स्टैंड बना भैंस का तबेला ये बस पड़ाव मवेशियों का चारागाह और आवारा जानवरों, असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है. स्थानीय युवकों ने बताया कि जिस उद्देश्य से सरकार ने बस पड़ाव का निर्माण कराया था. उसकी पूर्ति नहीं हो पाई. यह बस पड़ाव दिन में चारागाह और शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है. लेकिन इसकी सही उपयोगिता की दिशा में स्थानीय प्रशासन द्वारा आज तक पहल नहीं किया गया. नतीजा है कि करोड़ों की लागत से बना यह भवन भूत बंगला में तब्दील हो गया है और यहां आए दिन गलत काम को अंजाम दिया जाता है.
बस स्टैंड बना जानवरों का अड्डा 'बसों का संचालन करना संभव नहीं'
बेलसंड अनुमंडल मुख्यालय से सीतामढ़ी, रीगा, सैदपुर, परसौनी, मुजफ्फरपुर, पटना सहित अन्य शहरों के लिए निजी और सरकारी बसों का परिचालन होता है. लेकिन निजी बस चालक और सरकारी बस चालक द्वारा बस का ठहराव बस पड़ाव में नहीं किया जाता. अनुमंडल मुख्यालय से खुलने वाली बसों का परिचालन मुख्य सड़कों और छोटे चौक चौराहे से किया जाता है. इस संबंध में पूछे जाने पर निजी बस के चालक लालबाबू पासवान ने बताया कि ऑटो परिचालन से होने वाली परेशानी को लेकर बसों का परिचालन सड़कों और चौक चौराहे से किया जा रहा है. जब तक ऑटो परिचालन पर रोक नहीं लगाई जाएगी. तब तक बस पड़ाव से बसों का संचालन करना संभव नहीं है.
इस बस पड़ाव का निर्माण नगर पंचायत क्षेत्र में कराया गया है. लेकिन इसकी देखभाल सही रूप से नहीं हो पाने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा अधिकांश सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. वहीं, चोरों द्वारा भवन में लगे बिजली उपकरणों, पाइप सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है. साथ ही भवन में लगे खिड़की के कांच को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ डाला गया है.
'बस संचालक को किया गया है नोटिस'
नगर पंचायत के चेयरमैन रणधीर कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी शिवनाथ ठाकुर ने बताया कि बस पड़ाव में बसों का ठहराव हो इसके लिए बस संचालक को नोटिस किया गया है. बहुत जल्द ही बस पड़ाव से बसों का परिचालन प्रारंभ कराया जाएगा. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. भवन में लगे जिस सामान की क्षति हुई है. उसकी मरम्मत जल्द कराई जाएगी. साथ ही ऑटो के ठहराव और परिचालन के लिए लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है.