बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sitamarhi Panchayat by election: पंचायत उपचुनाव के दौरान वोट का बहिष्कार, मतदाता सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी पंचायत उपचुनाव में मतदान का लोगों ने बहिष्कार किया है. गांव के चौकीदार का नाम भी दूसरे पंचायत की मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है. इसके कारण नाराज होकर लोग वोट डालने नहीं गए. वहीं मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई अधिकारी मतदाताओं को समझाने में जुटे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी पंचायत उपचुनाव
सीतामढ़ी पंचायत उपचुनाव

By

Published : May 25, 2023, 4:57 PM IST

सीतामढ़ी पंचायत उपचुनाव

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में 3 प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव का मतदान चल रहा है. गुरुवार को मतदान मतदान संख्या 18 पर हो रहे मतदान का लोगों ने बहिष्कार कर दिया. जिले के 3 प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हर मतदान केंद्र पर मतदान में गड़बड़ी की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा बलों को तैनाती की है. बथनाहा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 और रीगा परिहार में भी उपचुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें:Sitamarhi News: अपहृत बच्चे को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया बरामद, चार अपराधी गिरफ्तार


बूथ संख्या 105 पर चुनाव का बहिष्कार: बथनाहा प्रखंड के बूथ संख्या 105 पर स्थानीय लोग जिला परिषद चुनाव को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. बसना प्रखंड के बखरी पंचायत बूथ संख्या 105 पर गुरुवार की सुबह से ही मतदाता मतदान का बहिष्कार करते दिखे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों का नाम बगल के रानोली पंचायत में जोड़ दिया गया है. वहीं रानोली के लोगों का नाम बखरी पंचायत में जोड़ दिया गया है. जिसके कारण स्थानीय लोग नाराज है.

गांव के चौकीदार का वोटर लिस्ट में नाम नहीं:गांव के चौकीदार वर्तमान वार्ड पार्षद सचिव सहित कई का नाम वोटर लिस्ट में नहीं होने से नाराज ग्रामीण मतदान का विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मतदाता सूची की यह गड़बड़ी कई साल है. हालत यह है कि वर्तमान वार्ड पार्षद, सचिव और गांव के चौकीदार का नाम भी दूसरे पंचायत की मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है. इसके कारण नाराज होकर लोग वोट डालने नहीं गए. वहीं मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई अधिकारी मतदाताओं को समझाने में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details