सीतामढ़ी:कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है. इनकी समस्याओं के सामान के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से मदद कर रहा है. इस बीच केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता भी सड़कों पर उतरकर खाद्य सामग्री का वितरण करते नजर आ रहे हैं.
बीते सोमवार को डुमरा और विश्वनाथपुर पंचायत में जरूरतमंदों के बीच राशन बांटा गया. व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील कुमार ब्याहुत ने गरीब मजदूर और असहाय लोगों के बीच चावल, दाल, आटा, तेल, साबुन, आलू, प्याज सहित अन्य सामग्री बांटी. मौके पर सुनील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर अपने निजी कोष से गरीब असहाय मजदूरों के बीच राशन वितरण कर रहे हैं.