सीतामढ़ी:विवाह पंचमी के मौके पर जनकपुर में भगवान राम और माता सीता के विवाह के उपरांत भगवान राम की बारात (Lord Rama Barat) जनकपुर से सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंची. जहां जिले वासियों ने बारातियों का भव्य स्वागत किया. जनकपुर से लौट रहे बारातियों के स्वागत के लिए यहां के लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:Vivah Panchami : विवाह पंचमी पर क्यों नहीं किए जाते बियाह, पढ़ें पौराणिक कथा
अयोध्या से राजा राम के विवाह को लेकर चली बारात जनकपुर में विवाह के उपरांत सीतामढ़ी जिला पहुंची. जहां जिले वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. बारातियों के रुकने के लिए पूर्व से ही तैयारी की गई थी. बारातियों को शुक्रवार को पुनौरा धाम स्थित धर्मशाला में ठहराया गया और वहीं मंदिर के महंत के द्वारा बारातियों के खाने पीने की व्यवस्था की गई.