सीतामढ़ीः कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार जरूरी कदम उठा रही है. इसको लेकर जगह जगह जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. वहीं जिले के समादेष्टा कार्यालय इसको लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है. कार्यालय में तैनात गृहरक्षकों को कोरोना को लेकर कोई जानकारी तक नहीं दी जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर समादेष्टा कार्यालय में नहीं चलाया जा रहा जागरुकता अभियान - लॉक डाउन
समादेष्टा कार्यालय में कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए कोई पोस्टर और बैनर तक नहीं लगाया गया है. जिले के विभिन्न हिस्सों में गृहरक्षक सुरक्षा को लेकर तैनात रहते हैं.
नहीं लगाया गया कोई पोस्टर और बैनर
समादेष्टा कार्यालय में कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए कोई पोस्टर और बैनर तक नहीं लगाया गया है. जिले के विभिन्न हिस्सों में गृहरक्षक सुरक्षा को लेकर तैनात रहते हैं. लेकिन उन्हें कोरोना वायरस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है. अगर उन्हें इसकी जानकारी दी जाती तो वे जिले के विभिन्न हिस्सों में आम लोगों को जागरूक कर सकते थे.
कई राज्यों को किया गया लॉक डाउन
बता दें कि पूरे देश में सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई निर्देश जारी किए हैं. इसी कड़ी में कई राज्यों को लॉक डाउन भी कर दिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को हर स्थिति के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं.