सीतामढ़ी: मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर अब डीजल इंजन रेल की बजाए विद्युतीकरण वाली ट्रेनें चलेंगी. मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक रेल विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है. 65 किलोमीटर के रेल विद्युतीकरण का काम मुख्य परियोजना प्रबंधक अभय कुमार चौधरी के नेतृत्व में किया गया.
सहायक प्रबंधक ने किया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल खंड के विद्युतीकरण का निरीक्षण - भारतीय रेल
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर विद्युतीकरण रेल का ट्रायल किया गया. सहायक प्रबंधक अभय चौधरी ने इस रेलखंड के विद्युतीकरण का निरीक्षण किया.
मुख्य संरक्षा आयुक्त के गहन निरीक्षण के बाद 110 किलोमीटर की रफ्तार से मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी तक सफलता पूर्वक रेल का ट्रायल किया गया. अब जल्द ही सीतामढ़ी से मुजफ्फपुर और चारों ओर के लिए इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.
परियोजना प्रबंधक ने दी जानकारी
बता दें कि समस्तीपुर से दरभंगा और जयनगर तक विद्युतीकरण का सीआरएस पहले हो चुका है. सीतामढ़ी से दरभंगा और रक्सौल लाइन पर विद्युतीकरण कार्य फिलहाल प्रगति पर है. परियोजना प्रबंधक अभय कुमार चौधरी ने बताया कि दरभंगा से सीतामढ़ी और सीतामढ़ी से रक्सौल तक का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. अब सीतामढ़ी ग्रीन सिटी के श्रेणी में आ जायेगा. मौके पर उप मुख्य विद्युत अभियंता विश्वम्भर नाथ, प्रेम रंजन, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता/प्रभारी आमोद कुमार सिंह, रंजीत कुमार और अन्य मौजूद रहे.