बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः नहीं होगी पशु तस्करी, धावा दल का होगा गठन, बैठक में निर्णय

सीतामढ़ी के समाहरणालय में कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई. जिला क्रूरता निवारण सोसाइटी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इसमें कई बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किए गए.

सीतामढ़ी में बैठक
सीतामढ़ी में बैठक

By

Published : Dec 18, 2020, 4:25 PM IST

सीतामढ़ीः जिला पशु क्रूरता निवारण सोसाइटी की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक समाहरणालय में आयोजित की गई. बैठक में कुछ प्रस्ताव पारित किए गए. इनमें से विभाग से निंबधन प्रक्रिया से लेकर पशु प्रेमी को सदस्य बनाने, जागरुकता कार्य तक को तरजीह दी गई.

ये हैं कुछ प्रस्ताव

  • जिला पशु क्रूरता सोसायटी के विभाग से निबंधन किया जाए.
  • पशु क्रूरता समिति का सदस्यता अभियान चलाकर इस कार्य हेतु पशु प्रेमी तथा पशु संस्था से सम्बद्ध व्यक्तियों को सदस्य बनाया जाए.
  • पशुओं के मृत शरीर को खुले में यत्र तत्र ना फेंका जाए.
  • पशु तस्करी, क्रूरता एवं गैर कानूनी पशु हत्या को रोकने के लिये जिला पशु क्रूरता निवारण सोसायटी के एक धावा दल के गठन का प्रस्ताव दिया गया.
  • पशु क्रूरता निवारण से संबंधित विभिन्न कानूनों एवं प्रावधानों की जानकारी सभी अनुमंडल एवं थानों को बुकलेट बनाकर समय-समय पर उप्लब्ध कराई जाए.
  • जिला में विभिन्न जगहों पर आयोजित होने वाले पशु हाटों में पशु क्रूरता निवारण संबंधित नियमों को दीवाल लेखन कराया जाए.
  • पशु क्रूरता रोकने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की व्यवस्था की जाए.
  • जिला स्थित सभी गोशाला के सचिव पदाधिकारी को भी बैठक में आमंत्रित किया जाए.

अधिकारियों संग हुई बैठक

समाहरणालय में आयोजित हुई कार्यसमिति की बैठक में उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित कार्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details