बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : SBI मेन ब्रांच के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित, 3 दिनों के लिए बैंक सील

भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में एक अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एहतियात के तौर पर स्टेट बैंक शाखा को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार को शाखा बंद होने से आम लोगों में काफी मायूसी छाई रही.

an Officer of SBI Main Branch was found to be Corona positive in Sitamarhi
an Officer of SBI Main Branch was found to be Corona positive in Sitamarhi

By

Published : Jul 14, 2020, 10:01 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप काफी बढ़ रहा है. वहीं, मंगलवार को स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एक अधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए. जिसके बाद बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया. एहतियात के तौर पर वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद स्टेट बैंक शाखा को 3 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.

बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में कार्यरत सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट करवाने का निर्देश दिया गया है. सभी कर्मियों का कोरोना टेस्ट होने के बाद ही बैंक खोला जाएगा. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग बैंक कर्मियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी लेने में जुटा है.

आम लोगों में छाई मायूसी

मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा बंद होने से आम लोगों में मायूसी छाई रही. इस शाखा से हरेक दिन करोड़ों का ट्रांजैक्शन होता है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिले में लोगों को जागरूक करने के लिए रुको-रुको अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details