सीतामढ़ी:कोरोना जांच के लिए भेजे गए 106 सैंपलों में बुधवार को 95 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. जांच रिपोर्ट में सभी सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. शेष 11 सैंपलों रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जायेगी. वहीं जिले में 18 मार्च के बाद विदेश एवं राज्य के बाहर से आए सभी 7011 लोगों की स्क्रीनिंग कर ली गई है. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
सीतामढ़ी: कोरोना जांच के लिए भेजे गए सभी सैंपलों के रिपोर्ट नेगेटिव, डोर टू डोर सर्वे में आई तेजी - सैंपल
कोरोना को लेकर डोर टू डोर सर्वे हेतू कुल 236 गांवों का चयन किया गया है. इसमें 1,67,249 परिवारों का सर्वे किया जाना है.
कोरोना को लेकर डोर टू डोर सर्वे के लिए कुल 236 गांवों का चयन किया गया है. इसमें 1,67,249 परिवारों का सर्वे किया जाना है. अभी तक 80,208 परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिलावासियों से आगे बढ़कर सर्वे टीम का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपने स्वास्थ्य एवं यात्रा संबंधी जानकारियों के साथ सर्वे टीम की मदद करने को कहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में जिले में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना है. आस-पास के जिलों में संक्रमण की खबरें आ रही हैं. डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप इन टीमों का सहयोग करे ताकि ससमय कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
विरोध नहीं, सहयोग करें
जिलाधिकारी ने कहा की जो लोग सर्वे टीम का सहयोग नहीं करते हैं वो निश्चित रूप से अपना, अपने परिवार, समाज एवं जिला का नुकसान करेंगे. यह समय विरोध का नही है, बल्कि आपसी सहयोग का है. थोड़ी सी सजगता,संयम एवं धैर्य रखकर हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं.