सीतामढ़ी: बिहार में जहीरीली शराब से मौत को लेकर हुए किरकिरी के बाद सरकार और प्रशासन अब फिर से जागरुकता अभियान पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में सीतामढ़ी जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ( Sitamarhi DM ) और एसपी हर किशोर राय लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं. शराबबंदी को लेकर जिलाधिकारी ने मद्य निषेध विभाग और जिले के तमाम थाना अध्यक्षों के साथ समाहरणालय में भी एक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने शराबबंदी को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :- समस्तीपुर में जहरीली शराब से एक और मौत, अब तक 8 की गई जान
वहीं मौके पर समाहरणालय में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव और एसपी हर किशोर राय समाहरणालय के अधिकारियों और कर्मियों को शराब का सेवन नहीं करने को लेकर एक बार फिर शपथ दिलवाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शराब सेहत के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि शराब के सेवन न करने को लेकर दूसरों को भी प्रेरित करेंगे. पूरे बिहार में मद्य निषेध कानून लागू है और शराब के सेवन करने वाले पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.