सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में गूंगे व्यक्ति की हत्या (Dumb Murdered in Sitamarhi) मामले में पुलिस ने उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी भतीजे ने गूंगे चाचा की गोली मारकर हत्या (Nephew Shot Dead Uncle in Sitamarhi) कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे. पुलिस ने 13 दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- 5 दिनों में 3 ब्लास्ट से थर्राया भागलपुर, 2 की मौत के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
जानकारी के अनुसार, डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौओली गांव में 2 दिसंबर की रात कैलाश राम उर्फ गूंगा की गोली मारकर हत्या (Dumb Shot Dead in Dumra Police Station Area) कर दी गयी थी. जिसके बाद मृतक की पत्नी मीना देवी ने अज्ञात के खिलाफ गोली मारकर हत्या कर देने की प्राथमिकी डुमरा थाने में दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी. सर्विलांस के आधार पर पुलिस को अमरेश पर संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात अंजाम देने की बात कबूली.