बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आंख दिखाने पर गूंगे चाचा को गोली मारने वाला भतीजा गिरफ्तार, 13 दिन बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे - etv bharat news

सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गूंगे चाचा को गोली मारने के आरोप में भतीजे को गिरफ्तार किया (Nephew Arrested in Uncle Murder in Sitamarhi) है. आरोपी ने 2 दिसंबर की रात आंख दिखाने पर चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Accused arrested for shooting dumb in sitamarhi
आंख दिखाने पर भतीजे ने गूंगे चाचा को मारी थी गोली

By

Published : Dec 13, 2021, 8:15 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में गूंगे व्यक्ति की हत्या (Dumb Murdered in Sitamarhi) मामले में पुलिस ने उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी भतीजे ने गूंगे चाचा की गोली मारकर हत्या (Nephew Shot Dead Uncle in Sitamarhi) कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे. पुलिस ने 13 दिनों बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- 5 दिनों में 3 ब्लास्ट से थर्राया भागलपुर, 2 की मौत के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

जानकारी के अनुसार, डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौओली गांव में 2 दिसंबर की रात कैलाश राम उर्फ गूंगा की गोली मारकर हत्या (Dumb Shot Dead in Dumra Police Station Area) कर दी गयी थी. जिसके बाद मृतक की पत्नी मीना देवी ने अज्ञात के खिलाफ गोली मारकर हत्या कर देने की प्राथमिकी डुमरा थाने में दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी. सर्विलांस के आधार पर पुलिस को अमरेश पर संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात अंजाम देने की बात कबूली.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना की रात अमरेश गांव के चौराहे पर टहल रहा था. इस दौरान मृतक कैलाश राम उर्फ गूंगा ने आरोपी को कुछ इशारा किया, लेकिन वह गूंगा का इशारा नहीं समझ पाया. इस पर गूंगा ने आरोपी को आंख दिखायी. जिससे गुस्से में आकर आरोपी अमरेश ने गूंगा को गोली मार दिया. गोली लगने से वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी ने हथियार को पुआल में छिपाकर मृतक की पत्नी को सूचना दी और वहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. जिससे आरोपी के डर से किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी.

वहीं, आरोपी अमरेश की बहन ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उसके पिताजी गांव में राजनीति करते हैं. वह बच्चों को हीरो बनाने के लिए अपने सहयोगी से हथियार मंगवा कर गांव लोगों को धमकाने का भी काम करते हैं. अमरेश को अपने एरिया का हीरो बनने का शौक था इसलिए छोटा-मोटा कांड कर कर नाम कमाने की कोशिश किया होगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details