बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में एक युवक की गला काट कर हत्या - बिहार की खबर

सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र में एक युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई. शव जाफरगंज गांव में मिला. शव मिलने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. काफी देर तक हंगामा करते रहे. आक्रोशित परिजनों ने डॉग स्क्वॉयड को बुलाने की जिद करने लगे. डॉग स्क्वॉयड भी तफ्तीश करने में नाकाम रही. हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है.

आक्रोशित ग्रामीण
आक्रोशित ग्रामीण

By

Published : Jan 3, 2021, 7:16 PM IST

सीतामढ़ी: जिला के बेलसंड थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव में एक युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई. रविवार की अहले सुबह बांध किनारे 18 वर्षीय मोहम्मद सोहेल का शव बरामद किया गया. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग पर डटे रहे. जिसके बाद एसपी के आदेश पर मुजफ्फरपुर से डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां से खोजी कुत्ता अपराधियों की सुराग लगाने के लिए बांध होते हुए सीधे बसौल पुल के निकट पहुंच गया. और वहां से आगे नहीं बढ़ा. इसलिए अनुसंधान वहीं रोक दिया गया. डॉग स्क्वायड जांच भी बेनतीजा रही. डॉग स्क्वायड पहुंचने के बाद ग्रामीण शांत हुए. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सका.

देखें पूरी रिपोर्ट

चार को हिरासत में ले शुरू हुई पूछताछ

पुलिस ने मोहम्मद सोहेल के परिजनों की आशंका जताए जाने के बाद जफरपुर गांव के चार युवकों को हिरासत में लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवकों के बीच कुछ आपसी विवाद हुआ था. शायद उसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया हो. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि सही तरह से नहीं हो पाई है. थानाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने में जुटी हुई है. बहुत जल्द ही इस हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

शाम से घर नहीं आया था सोहेल

मृतक 18 वर्षीय मोहम्मद सोहेल शनिवार की शाम से ही गायब था. परिजनों और ग्रामीणों द्वारा पूरी रात उसकी खोजबीन की गई. लेकिन वह नहीं मिला. रविवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो उन्होंने बांध किनारे खून से लथपथ मोहम्मद सोहेल का शव देखा. इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों को दी. इसके बाद घटना की जानकारी मिल सकी. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, लोहे का रॉड और एक घड़ी भी बरामद किया है. वैज्ञानिक तरीके से पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details