बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में विकास योजना को लेकर 73 योजनाएं स्वीकृत - विकास योजनाओं को लेकर बैठक

जिले में सीमा क्षेत्र विकास योजनाओं को लेकर समाहरणालय में बैठक की गई. इस बैठक में कुल 5,437 लाख की 73 योजनाओं को स्वीकृती मिली है. वहीं इस बैठक में कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

विकास योजनाओं को लेकर बैठक
विकास योजनाओं को लेकर बैठक

By

Published : Jan 5, 2021, 11:00 AM IST

सीतामढ़ी: जिले में सीमा क्षेत्र विकास योजना 2020-21, 2022-23 और 2023-24 की योजनाओं की स्वीकृति के लिए बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय में की गई.

इस बैठक में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने के लिए कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके साथ ही चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई. इस बैठक में 5,437 लाख की 73 योजनाओं को स्वीकृती मिली है.

जानिए किस वर्ष कितने योजनाओं को मिली स्वीकृति

जिले में वर्ष 2020-21 के अनुमोदन के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में 6 योजनाएं जिसकी लागत राशि 560 लाख रुपये है-

वर्ष क्षेत्र योजनाएं लागत (रुपये)
2020-21 शिक्षा 6 385 लाख
2020-21 पथ 4 369 लाख

वर्ष 2021-22 के अनुमोदन के लिए योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7 योजनाएं जिसकी लागत राशि 580 लाख रुपये है-

वर्ष क्षेत्र योजनाएं लागत (रुपये)
2021-22 शिक्षा 5 458 लाख
2021-22 पथ 3 307 लाख

वर्ष 2022-23 के लिए अनुमोदन के लिए स्वास्थ्य में 9 योजना जिसकी लागत राशि 540 लाख रुपये है-

वर्ष क्षेत्र योजनाएं लागत (रुपये)
2021-22 पथ 9 825 लाख

वहीं वर्ष 2023-24 के लिए अनुमोदन के लिए स्वास्थ्य योजना में 1 जिसकी लागत राशि 25 लाख रुपये है-

वर्ष क्षेत्र योजनाएं लागत (रुपये)
2023-24 शिक्षा 2 30 लाख
2023-24 सामुदायिक भवन 1 15 लाख
2023-24 पथ 20 1,413 लाख

कई पदाधिकारी उपस्थित
इस प्रकार वर्ष 2020, 2021, 2022, 2023 2024 तक कुल 4 वर्षों के लिए कुल 73 योजनाएं प्रस्तावित की गई है. जिसकी कुल राशि 5,437 लाख रुपये है. वहीं इस बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र कार्य प्रमंडल पुपरी और ओएसडी विकास कुमार उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details