सीतामढ़ी: दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक लगातार अपने घर लौट रहे हैं. बुधवार को छह अलग-अलग राज्यों से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 3,134 प्रवासी श्रमिक उतरे. इन्हें उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचाया गया. स्टेशन पर उतरने के बाद सबकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
6 स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची
पहली ट्रेन जो एचएमएच से चलकर वाया सीतामढ़ी होते हुए पूर्णिया को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 27 प्रवासी श्रमिक उतरे. दूसरी ट्रेन पुणे से सीतामढ़ी को आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 523 प्रवासी श्रमिक पहुंचे. तीसरी ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सीतामढ़ी को आने वाली इस ट्रेन से 1,025 प्रवासी श्रमिक पहुंचे. इसके अलावा सूरत से चलकर सीतामढ़ी को आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 504 श्रमिक लौटे हैं. जालंधर से वाया सीतामढ़ी होते हुए पूर्णिया को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी जिले के 15 यात्री पहुंचे. गोवा से चलकर सीतामढ़ी को आने वाली इस ट्रेन से 43 श्रमिक उतरे.