बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी पहुंची 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 3134 प्रवासियों को किया गया क्वॉरेंटाइन - थर्मल स्क्रीनिंग

सीतामढ़ी में बुधवार को 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. इन सभी ट्रेनों में सीतामढ़ी के 3134 लोग लौटे हैं. सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.

shramik
shramik

By

Published : May 27, 2020, 7:51 PM IST

सीतामढ़ी: दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिक लगातार अपने घर लौट रहे हैं. बुधवार को छह अलग-अलग राज्यों से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 3,134 प्रवासी श्रमिक उतरे. इन्हें उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचाया गया. स्टेशन पर उतरने के बाद सबकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई.

6 स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी पहुंची
पहली ट्रेन जो एचएमएच से चलकर वाया सीतामढ़ी होते हुए पूर्णिया को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 27 प्रवासी श्रमिक उतरे. दूसरी ट्रेन पुणे से सीतामढ़ी को आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 523 प्रवासी श्रमिक पहुंचे. तीसरी ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से सीतामढ़ी को आने वाली इस ट्रेन से 1,025 प्रवासी श्रमिक पहुंचे. इसके अलावा सूरत से चलकर सीतामढ़ी को आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 504 श्रमिक लौटे हैं. जालंधर से वाया सीतामढ़ी होते हुए पूर्णिया को जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सीतामढ़ी जिले के 15 यात्री पहुंचे. गोवा से चलकर सीतामढ़ी को आने वाली इस ट्रेन से 43 श्रमिक उतरे.

स्टेशन पर प्रशासन तैनात

मास्क और खाने का वितरण
इन सभी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए जिला प्रशासन की ओर से उन्हें मास्क, खाने का पैकेट और पानी की बोतल दी गई. इसके बाद प्रवासी श्रमिकों के सामानों को सेनेटाइज कर उन्हें बस के द्वारा उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया, जहां सभी 21 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रहेंगे.

3,134 प्रवासी पहुंचे
इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने बताया कि बुधवार को अलग-अलग राज्यों से 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई है. इन सभी ट्रेनों से 3,134 लोग सीतामढ़ी पहुंचे हैं. सभी को उनके नजदीकी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. इन ट्रेनों के अलावा तीन अन्य ट्रेनें जो दूसरे राज्यों से आने वाली है. वो देर रात तक पहुंचने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details