शेखपुरा: बारिश के कारण सड़क बनी नदी, लोग हुए परेशान - बारिश के कारण जल जमाव
शेखपुरा जिले में बारिश के कारण सड़कों और गलियों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जल जमाव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही लोगों को अनेक प्रकार की बीमारियां होने का भी भय सता रहा है.
शेखपुर: जिले में पहली बारिश से नगर परिषद के वार्ड संख्या-10 में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस वार्ड में पानी निकासी के लिए अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है. जल जमाव की इस स्थिति ने विकास के सारे पोल खोल कर रख दी है.
जल जमाव से परेशान लोग
इस वार्ड में अगर कहीं नाला का निर्माण कराया गया है तो सिर्फ कागजों पर ही कराया गया है. अभियंता और ठेकेदारों की मिलीभगत से नाला बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई कर गहराई किए जाने के बदले जमीन से सिर्फ तीन-चार फीट ऊंचा नाला ही बनाया जाता है. इसके कारण बारिश के दौरान जल जमाव स्थिति उत्पन्न हो जाती है.