शेखपुरा: जिले के अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने पानी और बिजली आपूर्ति नहीं होने पर सड़क जामकर जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात आंधी और बारिश आने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई थी. इसके कारण अरियरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही थी.
शेखपुरा: तेज आंधी और बारिश से क्वारंटाइन सेंटर में बिजली आपूर्ति बाधित, प्रवासियों ने किया हंगामा - बेलछी गांव
प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. इसके बावजूद भी काफी समय के बाद भी पानी और बिजली की आपूर्ति नहीं की गई. जिसकी वजह से लोगों को मजबूर होकर सड़क जाम करना पड़ा.
बिजली आपूर्ति को लेकर प्रदर्शन
प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है. इसके बावजूद भी काफी समय के बाद भी पानी और बिजली की आपूर्ति नहीं की गई. जिसकी वजह से लोगों को मजबूर होकर सड़क जाम करना पड़ा. प्रदर्शन कर रहे श्रमिक जल्द से जल्द पानी और बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे हैं.
बिजली आपूर्ति पूरा करने का कार्य जारी
वहीं, बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि तेज बारिश के कारण बिजली के खंभे गिर गए थे. जिसके कारण पानी और बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. लेकिन विद्युत विभाग की ओर से बिजली आपूर्ति पूरा करने का कार्य किया जा रहा है. जल्द ही बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी.