राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम ने शेखपुरा सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों का किया निरीक्षण शेखपुरा:राज्य स्तरीय कायाकल्प टीमके द्वारा सदर अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों का निरीक्षण संपन्न हो गया. कायाकल्प की टीम के निरीक्षण के मद्देनजर स्वास्थ्य कर्मियों ने एक माह पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी. बता दें कि कायाकल्प की टीम ने दो दिनों तक शेखपुरा के अलग-अलग अस्पतालों का निरीक्षण किया.
कायाकल्प टीम का हुआ स्वागत: टीम के सदस्यों का शेखपुरा पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, डीपीएम दया निधि शंकर, डीएस नौशाद आलम, सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंची कायाकल्प टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल और सीएचसी अरियरी एवं अन्य अस्पताल का निरीक्षण किया.
अस्पताल के लेबर रूम पर विशेष नजर: सदर अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे कायाकल्प की टीम के सदस्यों की हाल ही में बनकर तैयार हुए हाईटेक लेबर रूम पर खास नजर रही. लेबर रूम में मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से सदस्यों ने जायजा लिया. इस मौके पर सदर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं होने पर स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार करने का अधिकारियों ने निर्देश दिया.
इन विभागों का भी लिया जायजा:इसके अलावा सदर अस्पताल के जनरल ओपीडी, महिला ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, SNCU, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक, एनआरसी, OT, हर्बल गार्डन, जीविका किचन, बाउंड्री वॉल, पब्लिक टॉयलेट, पार्किंग एरिया, दवा रूम सहित अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम में मुख्य रूप से राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी राम रतन और अमन ओजस्वी शामिल थे.
रैंकिंग में प्रथम आने वाले अस्पताल को इनाम: जानकारी देते हुए सदर अस्पताल के प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि निरीक्षण के बाद रैंकिंग में प्रथम स्थान आने वाले अस्पताल को 50 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है. इस राशि का 25 प्रतिशत कर्मियों में बांटना होता है, जबकि 75 प्रतिशत राशि रखरखाव पर खर्च करनी होती है.
"सदर अस्पताल शेखपुरा को एक बार दूसरा स्थान प्राप्त हो चुका है. 38 जिलों में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर उसे दूसरा स्थान मिला था, जिसके तहत अस्पताल को 20 लाख रुपए की सहायता राशि, डेवलपमेंट पर खर्च करने के लिए दी गई थी. इस बार कर्मियों ने काफी बेहतर तैयारी की है और नई सुविधाओं से अस्पताल को लैश किया गया है. उम्मीद है कि प्रथम स्थान हासिल होगा."- डॉ अशोक कुमार सिंह, सिविल सर्जन, सदर अस्पताल
पढ़ें:पटना सिटी स्थित गुरु गोविन्द सिंह सदर अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षण