शेखपुराःबिहार की पुलिस काम करने के बजाय लगातार वसूली करने में व्यस्त है. जिसके चलते अपराध चरम पर है. ताजा मामला शेखपुरा का है जहां देर रात पुलिस अधीक्षक प्राइवेट वाहन से सादे ड्रेस में कानून-व्यवस्था का जायजा लेने सड़कों पर निकले, लेकिन वहां का नजारा देख उनके होश ही उड़ गए. पुलिस वालों नें उनकी गाड़ी रोककर पैसों की मांग कर दी. अपने एसपी को गाड़ी में देख पुलिस वाले हक्के-बक्के रह गए. घूसलेते पुलिसवालों को देख एसपी ने एएसआई सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. कुछ देर बाद एसपी आगे बढ़े एक और एएसआई भी अवैध वसूली करते पकड़े गए जिस पर एसपी ने उनको भी तत्काल निलंबित करते हुए फटकार लगायी.
एसपी नें रंगेहाथ पुलिसकर्मियों को वसूली करते पकड़ा
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा रविवार देर रात कानून व्यवस्था का जायजा लेने प्राइवेट वाहन से निकले. इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को वाहनों से रंगे हाथों वसूली करते पकड़ा. SP कार्तिकेय के. शर्मा को अचानक देखकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए. वहीं SP ने तत्काल वसूली की घटना में लिप्त दो 2 एएसआई सहित 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.