बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: RJD की प्रखंड स्तरीय बैठक, विस चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को मिला टास्क - rjd held block level meeting

शेखपुरा के चेवाड़ा प्रखंड में शुक्रवार को आरजेडी की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की गई.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : May 29, 2020, 11:02 PM IST

शेखपुरा: चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्लोबल पब्लिक स्कूल के पास सामुदायिक भवन में आरजेडी की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई. बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया. इस दौरान बूथ स्तर पर काम करने की बात कही गई.

विधानसभा चुनाव की तैयारी

राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने चेवाड़ा प्रखंड के सभी पंचायत के अध्यक्षों को बूथ स्तर पर 31 सदस्यीय कमिटी बनाने को कहा. उन्होंने बताया कि बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए 31 सदस्य को जोड़ा जायेगा जो आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी एकजुटता का परिचय देंगे.

RJD की प्रखंड स्तरीय बैठक

जिले में जांच सेंटर की मांग

प्रदेश महासचिव ने कहा कि लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्य में काम कर रहे सैकड़ों प्रवासी प्रतिदिन वापस अपने गृह जिले लौट रहे हैं. इसमें से संदिग्ध के आधार पर प्रतिदिन जिले से मात्र 20 सैंपल ही जांच के लिए पटना भेजे जा रहे हैं. इस कारण सभी संदिग्धों की जांच करने में काफी समय लग रहा है, जबकि सदर अस्पताल को कोरोना जांच को लेकर सभी प्रकार के उपकरण 10 दिन पूर्व ही प्रदान किया जा चुका है. इसके बावजूद जिले में कोरोना वायरस की जांच नहीं हो रही है. राजद के प्रदेश महासचिव ने जिला प्रशासन से जल्द-से-जल्द कोरोना जांच सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details