शेखपुरा:बिहार विद्यालय परीक्षा समीति (Bihar School Examination Board) ने गुरूवार को मैट्रिक परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया. औरंगाबाद की रामायणी कुमार ने बिहार भर में पहला स्थान हासिल की है. मैट्रिक का परीक्षा रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. शेखपुरा की प्रिया ने बेहतर अंक लाकर जिला में पहला स्थान लाई है.
ये भी पढ़ें-Bihar Board 10th Result 2022: बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
प्रिया और गुड्डू बने जिला टॉपर: मैट्रिक परीक्षा 2022 के परिणान ने बेटियों के प्रति समाज में व्याप्त सारे मिथक को तोड़ दिया. बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के छोटी संगत मोहल्ला निवासी महेश छापड़िया की छोटी बेटी प्रिया कुमारी ने 477 अंक प्राप्त करके जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. हालांकि अरियरी प्रखंड के हाई स्कूल बरसा के गुड्डू कुमार ने भी 477 अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. दोनों छात्र और छात्रा पूरे बिहार में महज एक अंकों से टॉप टेन में शामिल होने से चूक गई.
कंपनी सेक्रेट्री बनना चाहती है प्रिया: जिला टॉपर प्रिया ने पत्रकारों को बताया कि वह भविष्य में कंपनी सेक्रेट्री (कारपोरेट जगत से संबंधित) बनना चाहती हैं. डिस्टिक टॉपर बनने के बाद उनके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी. पिता ने बताया कि उसे मात्र दो पुत्रियां हैं. पुत्र की लालसा छोड़ उन्होंने अपनी बेटियों को ही पढ़ाने की ठानी थी. बेटियों ने भी पिता के मान में कोई कमी नहीं रहने दिया और डिस्ट्रिक्ट टॉपर बनके बता दिया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP