बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में हुई लूट की पुलिस ने किया खुलासा, पूर्व चौकीदार का पौत्र निकला आरोपी - लूट का खुलासा

शेखपुरा पुलिस ने बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हटिया मोड़ एनएच-82 के पास एक घर में हुई लूट का खुलासा किया है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : May 27, 2021, 10:19 PM IST

शेखपुरा:बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के हटिया मोड़ एनएच-82 पर तोड़ा गांव में गृहस्वामी रवि रंजन सिंह को बंधक बनाकर उनसे लूट की घटना को अजाम दिया गया. इस दौरान जेवरात और नकद 7000 रुपये के साथ दो मोबाइल भी लूट की गयी थी. जिसको लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

ये भी पढ़ें-छपरा: माइक्रोफाइनांस कंपनी के प्रबंधक से लूट की कोशिश, अपराधियों ने मारी गोली

आरोपी को किया गया गिरफ्तार
इसी आलोक में बरबीघा थाना पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल और सिम बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के कोयरी बीघा मोहल्ले के विनोद यादव के पुत्र और पूर्व चौकीदार चरित्र यादव के 24 वर्षीय पौत्र सुमन कुमार के रुप में की गई.

गिरफ्तार युवक से हो रही पूछताछ
थानाध्यक्ष जय शंकर मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. वहीं, इस संबंध में युवक के माता-पिता ने बताया कि मोबाइल फेंका हुआ था. जिसे एक बच्चा उठाकर घर लाया था. जिसमे मेरे पुत्र ने सिम बदल दिया था. बता दें कि घटना के बाद जब लूट की मोबाइल पर कॉल किया गया तो कोयरीबीघा-नारायणपुर का ही लोकेशन आ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details