शेखपुरा: जिले में सांतवे चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना बुधवार 17 नवंबर को होगी. जिसके लिए चेवड़ा प्रखंड (Chevda Block) में मंगलवार को मतगणना हॉल में प्रवेश (Entrance to Counting Hall) करने को लेकर परिचय पत्र नहीं मिलने से नाराज प्रत्याशियों ने प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी (Locked the Block Office) कर जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान दर्जनों की संख्या में पहुंचे प्रत्याशियों ने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार को पंचायत चुनाव की मतगणना की जाएगी, लेकिन मंगलवार की शाम तक प्रत्याशियों एवं उनके सहयोगी को प्रवेश हेतु परिचय पत्र नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: वोटिंग के दौरान लोक सेवक पर हमला करनेवाले 7 लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
इस संबंध में प्रत्याशी चंद्रदेव पासवान, रामेश्वर यादव, रामजतन चौहान, अवधेश कुमार, अभिषेक कुमार, सुभाष महतो आदि ने बताया कि वे परिचय पत्र के लिए बार-बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे है. उन्हें अधिकारी काम का हवाला देकर बार-बार वापस लौटा रहे है. प्रत्याशियों ने कहा कि अगर हमें परिचय पत्र नहीं मिलेगा तो हम मतगणना हॉल में प्रवेश कैसे कर पाएंगे. इस दौरान नाराज प्रत्याशियों ने कई घंटों तक प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर दिया. जिससे कर्मियों को अंदर रहना पड़ा.