बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: खेतों में बिजली पहुंचाने में विभाग सुस्त, सिंचाई के लिए तरस रहे हैं किसान

किसान बिजली से सिंचाई के लिए तरस रहे है. इस बाबत डीहकुसुम्भा गांव निवासी किसान विपिन कुमार, अरुण यादव ने बताया कि खेतों तक बिजली नहीं रहने से सिचाई समय से नहीं हो पाती है. इस कारण सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी धान की फसल सूखने लगी है.

Sheikhpura
Sheikhpura

By

Published : Aug 19, 2020, 3:31 AM IST

शेखपुरा:एक तरफ सीएम नीतीश कुमार किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने का दावा कर रहे है. जाएगा. लेकिन हालत ऐसी है कि अभी भी कई गांव के किसानों को बिजली नहीं होने के कारण पानी नहीं मिला है. इस कारण किसान परेशान है.

शेखपुरा में प्रत्येक पावर सब स्टेशन से खेतों तक पोल, तार और ट्रांसफार्मर पहुंचाने का काम शुरू किया गया. इसके लिए घाटकुसुम्भा प्रखंड के कई गांवों में कृषि कार्य के लिये कुछ बोरिंग वाले खेतों तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाने के लिए पोल भी गाड़ दिए गए हैं. कहीं-कहीं तार भी लगाया गया है. लेकिन खेतों तक पोल गाड़कर छोड़ दिया गया है. पोल पर ट्रांसफार्मर लगाया गया है. लेकिन उसमें बिजली का अता-पता नहीं है.

सिंचाई के लिए तरस रहे किसान
किसान बिजली से सिंचाई के लिए तरस रहे है. इस बाबत डीहकुसुम्भा गांव निवासी किसान विपिन कुमार, अरुण यादव ने बताया कि खेतों तक बिजली नहीं रहने से सिचाई समय से नहीं हो पाती है. इस कारण सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी धान की फसल सूखने लगी है. उन्होंने संबंधित अधिकारीयों से ट्रांसफार्मर में बिजली पहुंचाने की मांग की है. इस संबंध एसडीओ परियोजना के सुरज कुमार ने बताया कि तार नहीं रहने के कारण पोल पर बिजली नहीं पहुंचाया गया है. तार आते ही पोलों पर तार लगाकर बिजली चालू कर दी जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details