बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: दम तोड़ रही नल जल योजना, फाउंडेशन तक काटकर ले गए ठेकेदार - anger among the villagers

बिहार के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल पूरे घाटकुसुम्भा प्रखंड में दम तोड़ती नजर आ रही है. इस योजना में सरकार द्वारा लाखों की सरकारी राशि पानी की तरह बहा देने के वावजूद भी लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नही पहुंच रहा है.

नल जल योजना
नल जल योजना

By

Published : Dec 14, 2020, 10:42 PM IST

शेखपुरा: जिले में जिस तरह से नल जल योजना पर पैसे बहाए गए हैं. उसी तरह योजना का अधिकांश पानी या तो सड़कों पर बह रहा है या अधूरे काम की वजह से लोग पानी से वंचित है. नल जल योजना के तहत लोगों करे घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

ग्रामीणों में भारी गुस्सा
प्रखंड के पानापुर पंचायत के आलापुर में इसी तरह का मामला देखने को मिल रहा है. जहां बोरिंग करने के बाद सड़कों पर पाइप तो बिछा दिया गया है, लेकिन बोरिंग चालू नहीं किया गया है. जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. आलापुर के वार्ड संख्या एक और दो में बोरिंग का कार्य करके टंकी का फाउंडेशन बना दिया गया. जिसके बाद कुछ दूर तक पाइप भी बिछाया गया. लेकिन जब बोरिंग चालू किया गया तो पानी के साथ बालू आने के बाद बोरिंग बन्द कर दिया गया.

लोहे की चादरें ले गए ठेकेदार
कुछ महीने बीतने के बाद वार्ड एक के फाउंडेशन में लगे लोहे की चादरें और एंगल को ठेकेदार द्वारा काट कर ले जाने के लिए लेबर आये. कुछ लोहे की चादरें ठेकेदार के लोग ले गए. गांव वालों के विरोध करने के बाद कुछ कटी चादरों को वहीं छोड़ दिया. अब जब लोगों को नल का जल देना ही नहीं था तो बोरिंग क्यों करवाया गया. इस योजना में अगर निष्पक्ष रूप से जांच कराई जाए तो ढेर सारी अनियमितताएं सामने आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details