बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में नाबालिग को सिगरेट पीने से मना करना दुकानदार को पड़ा महंगा, रुई गोदाम में लगा दी आग - Bihar news

Fire In Shiekhpura: शेखपुरा में नाबालिक बच्चों ने एक रुई गोदाम में आग लगा दी. इस घटना में दुकानदार को करीब 50 हजार का नुकसान हो गया है. बताया जा रहा कि दुकानदान ने नाबालिग बच्चों को सिगरेट पीने से मना किया था, जिसके बाद उन्होंने आक्रोशित होकर आग लगा दी.

Fire In Cotton Warehouse In Shiekhpura
शेखपुर में नाबालिक ने रुई गोदाम में लगा दी आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 8:17 PM IST

शेखपुरा: बिहार में युवाओं के बीच नशे की लत तेजी से फैल रही है. सिगरेट से लेकर स्मैक तक का नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है. ऐसा ही एक मामला बिहार के शेखपुरा जिले से सामने आ रहा है. जहां नाबालिक बच्चों को नशा करने से रोकना एक दुकानदार को काफी महंगा पड़ गया. बच्चों ने गुस्से में आकर रुई गोदाम में आग लगा दी, जिससे दुकानदार का काफी नुकसान हो गया है.

खाना खाने घर गया था दुकानदार: मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र के थाने के समीप एक गली में घटित हुई है. जहां आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पा लिया, जिसके कारण दुकानदार का अधिक नुकसान होने से बच गया. घटना के समय दुकानदार खाना खाने अपने घर गया हुआ था.

50 हजार का नुकसान: मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार अरविंद कुमार सेठ ने बताया कि गली को सुनसान पाकर कुछ बच्चे पॉलिथीन में सुलेशन डालकर सूंघने के साथ-साथ सिगरेट पी रहे थे. जब दुकानदार की बच्चों पर नजर पड़ी तो उन्होंने बच्चों को सिगरेट पीने से मना किया. इसके थोड़ी ही देर बाद दुकानदार अरविंद कुमार सेठ के रुई के गोदाम में अचानक आग लग गई.

शेखपुर में नाबालिक ने रुई गोदाम में लगा दी आग

"मेरे दुकान के सामने कुछ नाबालिग बच्चे सिगरेट पी रहे थे. मैंने उन्हें वहां से जाने को कहा और अपने घर खाना खाने के लिए निकल गया. थोड़ी देर बाद मुझे सूचना मिली की किसी ने मेरे रुई गोदाम में आग लगा दी है. इस घटना से मुझे 50 हजार का नुकसान हुआ है."- अरविंद कुमार सेठ, पीड़ित दुकानदार.

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता: दुकानदार ने बताया कि वह दोपहर में खाना खाने गए थे. इसी दौरान आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दमकल के पहुंचने से पहले पानी डालकर आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस दौरान लगभग 50 हजार से अधिक के मूल्य का रुई जलकर राख हो गया.

कुछ दिन पहले बाइक में लगा दी थी आग: घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर नाबालिक बच्चे उस तरफ नशा करते हुए देखे जाते हैं. विरोध करने पर दुकानदारों व स्थानीय लोगों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. कुछ दिन पहले भी इसी तरह एक बाइक में आग लगा दिया गया था. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का मांग की है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि लिखित रूप से शिकायत मिलने के बाद इस दिशा में उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े- शेखपुरा में शॉर्ट सर्किट की आग से फटा गैस सिलेंडर, तीन लोग झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details