बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देख लीजिए कोरोना टीके का डर, 'सुइया हमको मत दो... मर जाएंगे... हम लेवे नहीं करेंगे' - etv bharat news

बिहार के शेखपुरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर (Corona Vaccination In Sheikhpura) काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां पर कुछ स्वास्थ्य कर्मी एक व्यक्ति को कोरोना का टीका जबरन लगाते नजर आर रहे हैं. इस दौरान वह जमकर ड्रामा करते नजर आ रहा है. देखें पूरा वीडियो...

4 लोगों ने पकड़कर दी वैक्सीन, शेखुपुरा के शख्स का वीडियो वायरल
4 लोगों ने पकड़कर दी वैक्सीन, शेखुपुरा के शख्स का वीडियो वायरल

By

Published : Dec 15, 2021, 9:28 PM IST

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा जिले में ( Corona Vaccination In Bihar ) एक शख्स और एक महिला ने टीकाकरण के नाम पर खूब ड्रामा किया है. स्वास्थ्यकर्मियों के सामने शख्स टीका ( sheikhpura Vaccination Video) लगवाने के लिए तैयार नहीं था. इस दौरान उसने कहा है कि मर जाएंगे... लेकिन सुइयां लेवे नहीं करेंगे..वहीं, महिला ने काफी जद्दोजद के बाद रो-रोकर के टीका लिया.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: कोरोना टीका का नाम सुनते ही खेत में भागी महिला, रोना देखकर आपको आएगी हंसी

कोरोना के संभावित तीसरी लहर को लेकर बिहार सरकार ने टीका अभियान तेज कर दिया है. लेकिन कई जिलों में लोग कोरोना वैक्सीन लेने से कतरा रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के बरबीघा में एक शख्स और महिला ने खेत में वैक्सीनेशन के दौरान खूब नौटंकी है. साथ ही शख्स ने कहा कि हम मर जायेंगे... लेकिन सुइयां लेवे नहीं करेंगे..मैं टीका नहीं लगवाऊंगा. हालांकि शख्स और महिला को जबरन किसी तरह टिका लगाया गया. इस दौरान डॉक्टर उसे लगातार समझाते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि टीका लेने से कोई दुष्परिणाम नहीं है.

देखें वायरल वीडियो.

ये भी पढ़ें-लोगों ने कोरोना टीका लेने से किया इनकार तो मसौढ़ी पहुंची सिविल सर्जन, कहा- वैक्सीनेशन बेहद जरूरी

दरअसल, शेखपुरा जिले के बरबीघा रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर फैजल अरशद अपनी टीम के साथ गांव-गांव घूम-घूमकर कोरोनारोधी टीका लगा रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. किसी गांव में पहुंचे तो कई लोगों टीका लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद ये लोग पकड़कर वैक्सीन दे रहे हैं. इस बीच टीका लेने वाला रो रहा है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी है कि कोरोना का टीका लेने से लोगों की मौत हो जाती है. वीडियो में भी एक शख्स कुछ ऐसा ही कह रहा है. जिसे डॉक्टर द्वारा लगातार समझाया जा रहा है. जब वह नहीं मानता है कि जबरन टीका लगा दिया जाता है. वीडियो में कई महिलाएं भी टीका लेने से इनकार कर रही हैं. उन्हें भी महिला स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जबरन टीका दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन का लिया जायजा, दस्तक टीम को जागरूक करने का निर्देश

डॉक्टर फैजल अहमत बताते हैं कि जब हम लोग गांवों में पहुंचते हैं तो वैक्सीन टीम को देखकर मजदूर वर्ग भागने लगता है. वैक्सीन देने पर रोने लगता है. यही नहीं, कुछ लोग तो गाली-गलौज करने लगते हैं और मारने को दौड़ते हैं. इसके बावजूद हम लोग खेतों में पहुंचकर लोगों को वैक्सीन दे रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details