शेखपुराः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Biha) लागू है, लेकिन शेखपुरा जिले में यह बेअसर साबित हो रहा है. यहां जिले के सदर थाने के सामने होटल में शराब पार्टी होती थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सदर थाने के सामने के होटल में शराब की खरीद-बिक्री होना एक गंभीर मामला है. एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर टेक्निकल सेल की पुलिस ने छापेमारी कर जिला मुख्यालय स्थित सदर थाना के सामने दिव्यांशु होटल में शराब की बोतल के साथ रसूखदार लोगों को नशे की हालत में पकड़ा.
ये भी पढ़ेंः शेखपुरा में बार बालाओं के ठुमके पर शराब पार्टी, देखें वीडियो
पुलिस के नाक के नीचे हो रही थी शराब पार्टीः हाल के दिनों में जहरीली शराब पीकर राज्य में कई मौतें हो चुकी है. इसके बाद हुए बवाल के बाद शेखपुरा जिले में भी शराब व शराबियों को पकड़ने के लिए जिले की उत्पाद विभाग व टेक्निकल सेल की पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में सदर थाना के सामने दिव्यांशु होटल में एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर टेक्निकल सेल की पुलिस ने छापेमारी कर खाली व भरी शराब की बोतल समेत कई रसूखदार लोगों को नशे की हालत में पकड़ा. सदर थाना के सामने पुलिस के नाक के नीचे चल रहें शराब पार्टी की भनक सदर थाना को नहीं लगी.
थाने के सामने शराबपार्टी से पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवालः दिव्यांशु होटल में हमेशा शराब पार्टी होती थी, किन्तु इसकी खबर सदर थाना को छोड़कर सबको थी. गुरुवार की देर रात सदर थाना के सामने टेक्निकल सेल की यह कार्रवाई सदर थाना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है. बगुरुवार की देर रात एसपी कार्तिकेय के शर्मा को सदर थाना के सामने दिव्यांशु होटल में शराब पार्टी की खबर मिली. मौके पर टेक्निकल सेल की टीम को भेज दिया गया. उस वक्त दिव्यांशु होटल का मुख्य द्वार बंद हो चुका था. टेक्निकल सेल की पुलिस ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, किन्तु दरवाजा नहीं खुला.
होटल का दरवाजा खुलवाने को हुआ हाईवोल्टेज ड्रामाः टेक्निकल सेल की मदद के लिए बड़ी संख्या में पुलिस भी पहुंच गयी और होटल का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गयी. इस दौरान होटल में मौजूद लोग शराब से भरी बोतलों को नीचे की ओर अगल बगल फेंकना चालू कर दिये. घंटों तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद होटल वालों ने दरवाजा खोला . टेक्निकल सेल की पुलिस जवानों ने होटल में काफी देर छानबीन की. मौके से खाली बोतलों समेत भरी विदेश शराब की बोतल भी बरामद की.
पुलिस अधिकारी व जवान में हुई नोकझोंकःकार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटल मालिक व पूर्व मुखिया नागमणि राय सहित कई रसूखदार लोगों को नशे की हालत में पकड़ा. छापेमारी के दौरान एक पुलिस बल के जवान ने एक रसूखदार को वहां से भाग निकलने में भी मदद की. इस कारण पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान के बिच तू-तू मैं-मैं भी हुई. हालांकि मौके से शराब के नशे में पकड़े गए रसूखदारों की पहुंच पैरवी एक न चली और एसपी की टेक्निकल सेल पुलिस ने सबको गिरफ्तार कर लिया.