बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की दी गई जानकारी - Chief Minister Kanya Utthan Yojana

शेखपुरा में प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. ये जानकारी पिरामल फाउंडेशन की तरफ से दी गई.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर

By

Published : Jun 5, 2020, 1:25 PM IST

शेखपुरा: दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूर क्वारंटीन सेंटर में रह रहे हैं. इस दौरान उन्हें कौशल विकास से लेकर योग तक सिखाया जा रहा है. वहीं, शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड के हाई स्कूल मालदह में रह रहे प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. ये जानकारी पिरामल फाउंडेशन की तरफ से दी गई.

पिरामल फाउंडेशन के कर्मी नीरज कुमार ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों को स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी बहुत कम है. इस को ध्यान में रखते हुए आईसीडीएस से संबोधित योजानाओं के बारे में पम्पलेट के माध्यम जानकारी दी जा रही है. इसमें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जननी सुरक्षा योजना, मिशन परिवार विकास, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि शामिल है.

सैकड़ों प्रवासी रहे मौजूद
नीरज कुमार ने बताया कि प्रवासियों को बताया जा रहा है कि इन योजनाओं को लेकर कोई भी समस्या हो, तो गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा दीदी और एएनएम से संपर्क कर सकते हैं. इन योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं. वहीं, इस दौरान सैकड़ों प्रवासी सहित विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details