शेखपुरा: वैश्विक बीमारी कोरोना के खौफ के बीच किसान अपने काम मे लगे हुए हैं. रोहिणी नक्षत्र के आगमन के साथ ही खेती के नए सीजन का भी समय प्रारंभ हो गया है. किसान इसकी तैयारी में जुटे हैं और खेत की जुताई करने लगे हैं. रोहिणी नक्षत्र के दौरान धान की नर्सरी खेतों में तैयार की जाएगी. मान्यता है कि इस नक्षत्र में धान के बीज डालने से रोपनी समयानुसार होता है. उपज भी लागत के अनुरूप अधिक मात्रा में होती है.
25 हजार हेक्टेयर में धान की खेती
इससे इस नक्षत्र में किसान धान बीज की नर्सरी तैयार करते हैं. कृषि विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार, इस बार भी शेखपुरा जिले मे 25 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती की जाएगी, जबकि 25 सौ हेक्टेयर मे बिछड़े डालने का लक्ष्य है. जिला कृषि पदाधिकारी लालबच्चन राम ने बताया कि अभी तक धान बुआई का लक्ष्य नहीं प्राप्त हुआ है, लेकिन पुराने आंकड़े को मानकर ही प्रखंडवार लक्ष्य तय कर दिया गया है.