शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना अंतर्गत महम्मदा गांव में बुधवार को एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान की मौत 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आने से हुई.
तार की चपेट में आया किसान
शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना अंतर्गत महम्मदा गांव में बुधवार को एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान की मौत 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आने से हुई.
तार की चपेट में आया किसान
इस संबंध में पिंजड़ी पंचायत के मुखिया पवन किशोर ने बताया कि मंगलवार की देर रात तेज आंधी आने से गांव में बिजली का तार टूटकर गिर गया. दोपहर में ग्रामीण दिनेश चौहान अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए जा रहा था तभी टूटे तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गई.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
किसान की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि टूटे हुए तार की सूचना देने के बाद भी उसे जोड़ा नहीं गया, जिसके बाद इस तरह की अनहोनी हो गई.