बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा : बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप - केवटी थाना

शेखपुरा के बरबीघा में एक किसान की मौत बिजली तार की चपेट में आने से हुई. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : May 27, 2020, 11:02 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:09 AM IST

शेखपुरा: बरबीघा प्रखंड के केवटी थाना अंतर्गत महम्मदा गांव में बुधवार को एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि किसान की मौत 11000 वोल्ट तार के संपर्क में आने से हुई.

तार की चपेट में आया किसान

इस संबंध में पिंजड़ी पंचायत के मुखिया पवन किशोर ने बताया कि मंगलवार की देर रात तेज आंधी आने से गांव में बिजली का तार टूटकर गिर गया. दोपहर में ग्रामीण दिनेश चौहान अपने खेत में लगी फसल को देखने के लिए जा रहा था तभी टूटे तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गई.

देखें वीडियो

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

किसान की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि टूटे हुए तार की सूचना देने के बाद भी उसे जोड़ा नहीं गया, जिसके बाद इस तरह की अनहोनी हो गई.

Last Updated : May 29, 2020, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details