शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में जिलाधिकारी के साथ बीती देर रात एक अजीब वाकया हुआ. डीएम सावन को रात के तीन बजे एक युवक (DM got a call to find stolen buffalo in Sheikhpura ) ने फोन किया. डीएम ने अनजान नंबर देखा तो फोन को इग्नोर किया. इसके तुरंत बाद फिर से दोबारा कॉल आया. डीएम ने इस बार फोन रिसीव कर लिया. फोन पर उधर से आवाज आई, हुजूर, मेरी तीन भैंस चोरी हो गयी है, जल्दी से पता लगवा दीजिये. नहीं तो चोर निकल जायेंगे. इस काॅल के बाद डीएम भी सकते में हैं.
ये भी पढ़ेंः शेखपुरा: कश्मीर में बंधक बने 11 बच्चे इमाम गजाली के संरक्षण में पहुंचे दिल्ली, आएंगे पानापुर गांव
जनता दरबार भी पहुंच गया किसानःफोन पर अपनी परेशानी साझा करने के बाद किसान डीएम के जनता दरबार भी पहुंच गया. यहां भी आकर डीएम के समक्ष अपनी समस्या रखी. उसने चोरी हुई भैंस को बरामद करने की विनती डीएम से की. जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया तड़के तीन बजे इस व्यक्ति ने मोबाइल फोन पर भैंस चोरी होने कि सूचना दी थी. जिला पदाधिकारी के जनता दरबार से लोग इस कदर प्रभावित हैं कि किसी भी तरह की शिकायत लेकर सीधे पहुंच जा रहे हैं. भैंस की चोरी होने की बाबत रात तीन बजे डीएम को फोन करने वाले का नाम संजय यादव है.
डीएम ने कार्रवाई का दिया निर्देशः डीएम को देर रात फोन कर अपनी भैंस चोरी होने की शिकायत करने वाला व्यक्ति डीहकुसुंभा गांव निवासी संजय यादव है. उसकी तीन भैंस चोरी हो गई. पहले तो उसने रात में ही डीएम को फोन कर दिया. फिर डीएम के जनता दरबार में आ पहुंचा. डीए ने जनता दरबार में उपस्थित एसडीपीओ कल्याण आनंद को मामला हस्तगत करके कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके अलावा अन्य मामला भी जनता दरबार में डीएम के समक्ष आये. इसमें मालदह गांव की इंटर की छात्रा साक्षी कुमारी में फार्म भरने में मालदह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अधिक राशि लेने की शिकायत डीएम से की.