बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर पथराव, 18 लोग गिरफ्तार, SP आवास के सामने ग्रामीणों का प्रदर्शन

Stone Pelting On Police Team In Shiekhpura: शेखपुरा में पुलिस टीम पर पथराव हुआ है. दो पक्षों के बीच झड़प के बाद घटनास्थ्ल पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव किया गया है. इस दौरान 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उधर, ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर बेवजह बेगुनाहों के साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया. कई ग्रामीणों ने जख्म के निशान भी दिखाएं हैं.

शेखपुरा में पुलिस टीम पर पथराव
शेखपुरा में पुलिस टीम पर पथराव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2023, 7:13 AM IST

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में दो पक्षों में झड़प के बाद विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. नगर परिषद क्षेत्र के कमासी गांव का मामला है. जहां मारपीट की घटना को सुलझाने गई टाउन थाने की पुलिस पर आसामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने एक दर्जन लोगों को विरासत में लिया है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा एसपी आवास का घेराव कर विरोध जताया.

पुलिस पर घर में घुसकर पिटाई का आरोप: एसपी आवास का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों में जनार्दन ठाकुर, चंदन कुमार, कौशल कुमार सहित अन्य महिलाओं ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया पुलिस कर्मी गांव के जमीन दलाल के लिए काम करती है और बेकसूर लोगों की पिटाई करती है. ग्रामीणों ने बताया गांव में मामूली विवाद पर पुलिस ने गांव में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया और कई लोगों को घर से निकाल कर बुरी तरह पीटा. जो लोग इस घटना में शामिल भी नहीं थे, उन्हें भी जबरन पीटा गया.

शेखपुरा में दो पक्षों में झड़प में कई घायल

"पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से भी बदतमीजी की और उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट की. जब हमलोग एसपी आवास का घेराव करने पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने डंडा दिखाकर भगा दिया. हमें न्याय चाहिए"- स्थानीय ग्रामीण

घटना पर एसपी ने क्या बोला?: वहीं, इस पूरे मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कामासी गांव में दो पक्षों की भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाले 18 आसामाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी भावना को भड़काने वालों को पुलिस किसी भी हाल में नहीं बख्शेगी. गिरफ्तार हुए लोगों में वार्ड पार्षद चंदन कुमार भी शामिल हैं.

"कमासी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस गांव गई थी. जिसमें कुछ आसामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. इस मामले में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पर पत्थरबाजी को लेकर थाने में प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है"- विनोद राम, थानाध्यक्ष, शेखपुरा थाना

ये भी पढ़ें:

Sheikhpura crime: आम तोड़ने के विवाद में 2 गांव के लोगों में जमकर मारपीट, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

शेखपुरा में रातभर चला उपद्रवियों का हंगामा, उग्र भीड़ पर लाठीचार्ज और फायरिंग

Sheikhpura News: चलते-चलते बंद हुई गाड़ी तो पुलिस ने आरोपी से लगवाया धक्का, VIDEO वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details