शेखपुरा: बिहार के शेखपुर के बरबीघा के चर्चित माइक्रो फाइनेंस आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से 2 करोड़ रुपए के सोने की लूटकी घटना को पुलिस ने मात्र तीन दिनों के अंदर खुलासा कर लिया है. लूटे गए सोने को पुलिस ने बरामद कर लिया. लूट मामले में ब्रांच मैनेजर और सहायक ब्रांच मैनेजर की मिली भगत सामने आई. जहां दोनों ने इतने बड़े लूटकांड की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
शेखपुरा में लूट का खुलासा:इस मामले की जानकारी एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि बरबीघा के चर्चित आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में 18 दिसंबर को 1 बजे मास्क लगाए हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने बैंक से लगभग 5836 ग्राम की लूटकर फरार हो गये थे. घटना के पश्चात डीएसपी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई थी. टीम ने लगातार संदिग्ध जगहों पर छापेमारी शुरू की.
बैंक मैनेजर से पूछताछ में हुआ खुलासा:उन्होंने बताया कि छुट्टी पर गए ब्रांच मैनेजर और सहायक ब्रांच मैनेजर से भी पूछताछ की गई. पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपना बयान बताया जो दोनों से काफी भिन्न था. जिसके बाद पुलिस को इस मामले में संदेह हुआ. फिर पुलिस ने दोनों के कॉल डिटेल्स निकालकर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने पूरी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
"पुलिस ने तीन दिनों के अंदर चर्चित माइक्रो फाइनेंस आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक से 2 करोड़ रुपए के सोने की लूट का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने ब्रांच मैनेजर और सहायक ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है. लूटे गए सोने को ब्रांच मैनेजर कृष्ण मुरारी के घर से बरामद किया गया. संलिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-कार्तिकेय शर्मा, एसपी
दोनों के बयान में अंतर:एसपी ने बताया कि ब्रांच मैनेजर कृष्ण मुरारी पिता जितेंद्र प्रसाद, नौरंगा जलालपुर पटना के जबकि सहायक ब्रांच मैनेजर विकास कुमार नया टोला राघोपुर बख्तियारपुर पटना के रहने वाले हैं. दोनों ने कुछ दिनों पहले इस लूट की घटना को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया. घटना के दिन मैनेजर कृष्ण मुरारी विजिट के लिए गोपालगंज के मीरगंज के लिए गये. घटना की सूचना सहायक ब्रांच मैनेजर से प्राप्त होने पर वे छपरा से लौटे और बरबीघा थाने को सूचना दी गई थी. सूचना और तकनीकी अनुसंधान में मैनेजर और सहायक मैनेजर के बयान बिल्कुल उलट पाए गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.