शेखपुरा:जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित क्रिकेट लीग सत्र 2019-20 के प्रथम सेमीफाइनल मैच में गुरूवार को खेला गया. इस मैच में बरबीघा क्रिकेट क्लब ने एकसारी क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एकसारी क्रिकेट क्लब ने 159 रन बनाए. जिसमें नवाज के 30, राहुल के 30 और संतोष 24 रनों का योगदान रहा. वहीं, बरबीघा के सूरज ने 30 रन देकर 2 और अमित ने 23 रन देकर 2 विकेट लिए. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए बरबीघा क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया.