बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: BA के छात्र का अपहरण, फोटो भेजकर 10 लाख फिरौती की मांग - शेखपुरा न्यूज

शेखपुरा जिले के बरबीघा के गंगटी गांव में 19 वर्षीय युवक का अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं की ओर से युवक के भाई का मोबाइल पर फोटो भेजकर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई.

Sheikhpura
शेखपुरा

By

Published : Oct 6, 2020, 1:30 PM IST

शेखपुरा: जिले के केवटी ओपी अंतर्गत गंगटी गांव में रविवार की देर शाम घूमने निकले बीए के छात्र को बदमाशों ने अपहरण कर लिया. इसकी जानकारी उसके परिजनों को तब मिली जब बदमाशों ने उसके भाई के व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर 10 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. वहीं, अपहरण की सूचना मिलने के बाद केवटी ओपी पुलिस छात्र की बरामदगी के लिए उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी अभियान चलाया. हालांकि, पुलिस को इसमें किसी प्रकार की कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

युवक का किया गया अपहरण
परिजनों ने बताया कि उसके 19 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार प्रतिदिन की तरह रविवार को भी देर शाम अपने साथियों के साथ घूमने के लिए पास के दयालीबीघा गांव के मोड़ के पास गया था. जिसके बाद वह लगभग 7 बजे घर वापस आ गया. वहीं, घर में खाना नहीं बने रहने के कारण युवक किसी व्यक्ति का फोन आने पर फिर से घूमने के लिए दयालीबीघा मोड़ चला गया. देर रात वह नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे ढूंढ़ने के लिए दयाली बीघा जाने के लिए निकले. इसी दौरान उसके भाई के मोबाइल पर छात्र का अपहरण किये जाने का फोटो आया और मैसेज में 10 लाख रुपये की डिमांड की गई. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और इसकी सूचना केवटी ओपी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने अपहृत युवक के मोबाइल लोकेशन के आधार आस-पास के कई गांव में छापेमारी की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.

लोकेशन के आधार पर छापेमारी
वहीं, युवक के अपहरण की सूचना मिलते ही केवटी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. युवक की बरामदगी के लिए मोबाइल लोकेशन के आधार पर क्षेत्र के विभिन्न गांव में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस बाबत केवटी ओपी प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ग्रामीणों और उसके परिजनों के सहयोग से रविवार की पूरी रात और सोमवार की सुबह तक विभिन्न गांवों में छापेमारी और युवक के साथियों से भी पूछताछ की गई. लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details