शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में नगर परिषद क्षेत्र के चांदनी चौक से सोमवार को बदमाशों ने एक छात्र को अगवा कर लिया. अपहृत छात्र की पहचान हुसैनाबाद का रहने वाला अंशु कुमार के रूप में की गई थी. परिवार वालों की शिकायत और हंगामे के बाद पुलिस ने तत्पर्यता दिखाते हुए छात्र को सदर प्रखंड के कारे गांव से सकुशल बरामद (kidnapped student Anshu Kumar found) कर लिया और दो बदमाशों को हिरासत में लिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर हमला (Attack On Police In Sheikhpura) भी कर दिया. हालांकि पुलिस किसी भी तरह के हमले से इंकार कर रही है.
ये भी पढ़ेंःफिरौती के लिए दोस्त ने किया था छात्र को अगवा, पुलिस ने 3 घंटे बाद ही चंगुल से मुक्त करवाया
कोचिंग में पढ़ने के लिए आया था छात्रःबताया जाता है कि छात्र चांदनी चौक कोचिंग में पढ़ने के लिए आया हुआ था. इसी दौरान स्कार्पियो सवार बदमाशों ने छात्र का अपहरण कर लिया गया. बेटे के अगवा होने की सूचना मिलने पर परिवार वालों ने पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से इसकी गुहार लगाई. जिसके जबाद पुलिस सदर प्रखंड के कारे गांव पहुंची, जहां पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. हालांकि पुलिस ने अपहृत किशोर को बदमाशों के चंगुल से मुक्त करा लिया और दो बदमाशों को भी पकड़ा.
ये भी पढ़ेंःपटना: कैरेंस स्कूल के छात्र को अगवा करने का मामला, 6 लोगों पर FIR दर्ज
छेड़खानी विवाद में हुआ था अपहरणः इस संबंध में पुलिस कोई भी जानकारी देने परहेज कर रही है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा का अपहरण छेड़खानी विवाद को लेकर किया गया था. छात्र की बरामदगी के दौरान पुलिस और बदमाशों की के बीच झड़प भी हुई और पुलिस पर पथराव भी हुआ, जिसमें पुलिस वालों को हल्की चोटें भी लगीं, फिर भी पुलिस अपहृत छात्र को मुक्त कराने में सफल रही और उसे उसके घर वालों के हवाले कर दिया.