शेखपुरा: जिले में बुधवार को 38 नए संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों सी संख्या 763 पहुंच गई है. वहीं, सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है. इसके बावजूद जिले वासियों के द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर एहतियात नहीं बरता जा रहा है.
शेखपुरा में कोरोना वायरस के 38 नए मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या 763 - डीएम इनायत खान
शेखपुरा में कोरोना वायरस के 38 नए मरीज मिले हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को होम आइसोलेट में रहने का निर्देश दिया गया.
डीएम इनायत खान ने बताया कि बुधवार को 1339 सैंपल का जांच किया गया, जिसमें 1258 सैंपल का एंटीजन टेस्ट के तहत किया गया. जिसमें अरियरी प्रखंड में एक पॉजिटिव, बरबीघा में 19 पॉजिटिव, चेवाड़ा में 2 पॉजिटिव, घाटकुसुंभा में 8 पॉजिटिव, शेखोपुरसराय में एक पॉजिटिव, सदर अस्पताल में 7 पॉजिटिव मरीज पाए गए है.
'एंटीजन किट से किया गया 212 सैंपल की जांच'
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा अंतर्गत जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कोविड-19 के जांच के लिए पटना हाई स्कूल में जांच शिविर लगाया गया, जिसमें एंटीजीन किट से 212 संदिग्धों का जांच किया गया. इस दौरान 4 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों की मरीजों को होम आइसोलेट में रहने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही उन्हें उचित परामर्श के साथ सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा दिया गया है.