बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में कोरोना के 12 नए संक्रमित मरीज मिले, प्रशासन में हड़कंप - undefined

शेखपुरा में कोरोना संक्रमित 12 नये मरीज मिले. इसमें कई पुलिसकर्मी भी शामिल है. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : Jul 17, 2020, 4:22 PM IST

शेखपुरा: जिले में कोविड-19 के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है. 12 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है, जिसमें एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह, एसबीआई के कर्मी और सदर पीएचसी में पदस्थापित एएनएम के पति, बरबीघा डाकघर के कर्मी, सब्जी विक्रेता आदि शामिल है. जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 251 हो गई है.

एसीएमओ डाॅ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वाले व्यक्तियों की संख्या 177 हो गई है. इस समय जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 74 है. गुरुवार को 05 व्यक्ति आइसोलेटेड केंद्र से स्वस्थ होकर अपना घर चले गए. सभी संक्रमितों को स्वास्थ विभाग के तरफ शहर के जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है.

कोरोना जांच जारी
सामुदायिक स्तर पर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सोनी के साथ-साथ उनके समर्थकों ने कोरोना जांच को लेकर सैंपल दिया. वहीं, जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चपेट में अधिकारी से लेकर पुलिस कर्मी भी शामिल होने लगे हैं. गौरतलब हो कि जिले प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details