शिवहर:बिहार के शिवहर में सड़क हादसे में युवक की मौत (Youth died in Road accident in Sheohar) हो गई. जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की दबकर मौत हो गई. थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि नारायणपुर गांव में सड़क निर्माण कार्य में ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा था. शनिवार को भी चालक अपना कार्य पूरा कर लौट रहा था, इसी क्रम में साइड लेने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया और उसमें दबकर चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें-परीक्षा देने जा रहे 2 छात्र की बाइक ट्रक से टकराई, एक की मौत..दूसरे ने जख्मी हालत में दिया पेपर